केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा- जल्द आएगा जनसंख्या नियंत्रण कानून

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने मंगलवार को कहा कि देश में जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार कानून लेकर आने वाली है।

रायपुर, 31 मई। केंद्र सरकार जनसंख्या नियंत्रण के लिए जल्द ही कानून लाने की तैयारी कर रही है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने मंगलवार को कहा कि देश में जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार कानून लेकर आने वाली है।

केंद्रीय मंत्री ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ में भाग लेने के लिए रायपुर में थे। इस दौरान पत्रकारों की ओर से जनसंख्या नियंत्रण कानून के बारे में पूछे जाने पर पटेल ने कहा, “इसे जल्द ही लाया जाएगा, चिंता न करें। जब इस तरह के मजबूत और बड़े फैसले लिए गए हैं तो बाकी भी लिए जाएंगे।

इसी बीच उन्होंने छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कुछ केंद्रीय योजनाओं के तहत लक्ष्य हासिल करने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जल जीवन मिशन के तहत केवल 23 फीसदी कार्य प्राप्त करने में सक्षम है, जबकि इसके तहत लक्ष्य उपलब्धि का राष्ट्रीय औसत 50 प्रतिशत है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing