संयुक्‍त अरब अमारात – यूएई इजराइल में दूतावास खोलने वाला पहला खाड़ी देश बन गया है।

संयुक्‍त अरब अमारात के राजदूत ने व्‍यापार और निवेश के अवसरों की प्रशंसा की है और आशा व्‍यक्‍त की है कि ध्‍वजारोहण समारोह से दोनों देशों के संबंध धनिष्‍ठ होंगे। इजराइल के राष्‍ट्रपति समारोह में शामिल हुए थे।

यूएई दूतावास तेल अवीव के शेयर बाजार में स्थित है और संयुक्‍त अरब अमारात में इजराइल के राजदूत ने पिछले महीने इसका उद्घाटन किया था।

इजराइल के राष्‍ट्रपति इशाक हरजोग ने यूएई के दूतावास खुलने को मध्‍य पूर्व क्षेत्र में शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए एक महत्‍वपूर्ण उपलब्धि बताया है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing