भारत से 468 टन कपास की गांठो के साथ एक मालगाड़ी कल बंगलादेश के बेनापोल पहुंची।

मालगाड़ी में 20 बोगिया हैं और इसे 27 जून को अंबाला छावनी स्टेशन से झंडी दिखाने के बाद रवाना किया गया था। मालगाड़ी ने लगभग 1700 किलोमीटर की दूरी तय की।

ऐसा पहली बार है कि भारत से कपास की गांठे रेल मार्ग से बंगलादेश भेजी गयी हैं। इससे पहले सड़क मार्ग से कपास की गांठों कम मात्रा में भेजा जाता था, जिसकी लागत अधिक थी।

अधिक मात्रा में कपास की गांठे निर्यात करने की स्थिति में मालगाड़ी की आवश्यकता होती है। भारतीय रेलवे के अधिकारियों ने प्रत्येक दौरे में 500 टन तक की छोटी खेपों को भेजने की पहल की है और बंगलादेश के लिए एक विशेष ट्रेन तय की है।

कपास की गांठों की यह खेप बंगलादेश में वस्त्र और कपड़ा व्यापार में भी योगदान करेगी।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing