CM YOGI
CM YOGI

लखनऊ, 06 नवम्बर। दीवाली के पहले उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को योगी सरकार ने तोहफा दिया है। राज्य कर्मचरियों के महंगाई भत्ते में चार फीसदी की वृद्धि कर दी गई है।

प्रदेश के करीब 28 लाख कर्मचारियों- शिक्षकों और पेंशनरों को बढ़े महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) और महंगाई राहत (DR) का लाभ मिलेगा। चार प्रतिशत बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एक जुलाई से लागू होगा। 14 लाख से अधिक अराजपत्रित कर्मचारियों को 30 दिन के वेतन के बराबर बोनस भी दिया जाएगा।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस आशय की घोषणा की। उन्होंने एक्स पर लिखा, उत्तर प्रदेश के उत्कर्ष में अपना योगदान कर रहे सभी राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी निकायों, यूजीसी कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों तथा पेंशनरों को मूल वेतन के 46 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता प्रदान किया जाएगा।

इसी प्रकार, सभी राज्य कर्मचारियों (अराजपत्रित)/कार्य प्रभारित कर्मचारियों, शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा दैनिक वेतन भोगी कार्मिकों को 30 दिन की परिलब्धियों के बराबर (उच्चतम सीमा ₹7,000) बोनस प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।

  • Website Designing