WCL : भूमि अधिग्रहण के एवज में 51 भू-आश्रितों को रोजगार नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया

उपस्थित अतिथियों ने सभी 51 भू-आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए। इस अवसर पर संचालन समिति की ओर से शरद धान्डे ने अपनी बात रखी

WCL में आज भूमि अधिग्रहण के एवज में 51 भू-आश्रितों को रोजगार नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। WCL मुख्यालय स्थित कल्याण सभागृह में आयोजित इस नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक जे. पी. द्विवेदी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में निदेशक तकनीकी (संचालन तथा योजना एवं परियोजना) ए. के. सिंह, निदेशक (वित्त) बिक्रम घोष एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हेत्रे उपस्थित रहे।

समारोह के दौरान उपस्थित अतिथियों ने सभी 51 भू-आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए। इस अवसर पर संचालन समिति की ओर से शरद धान्डे ने अपनी बात रखी।

समारोह में WCL के संचालन समिति के सदस्य गण शिवकुमार यादव, प्रसन्न बारलिंगे, सी. जे. जोसेफ, एस. एच. बेग विशेष रूप से उपस्थित रहे।

  • Website Designing