वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) के राजीव रतन केन्द्रीय हॉस्पिटल में आज आपातकालीन विभाग का उद्घाटन सम्पन्न हुआ.

कम्पनी के वणी क्षेत्र के घुघुस स्थित आर आर सेंट्रल हॉस्पिटल में आपातकालीन विभाग का शुभारम्भ झंकार महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती अनिता अग्रवाल ने किया. समारोह की अध्यक्षता कम्पनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने की.

इस अवसर पर डॉ संजय कुमार निदेशक (कार्मिक), अजित कुमार चौधरी निदेशक तकनीकी (संचालन), आर पी शुक्ला निदेशक (वित्त), बबन सिंह निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना), अमित कुमार श्रीवास्तव मुख्य सतर्कता अधिकारी, डॉ सुजाता सरमुकद्द्म प्रमुख चिकित्सा सेवायें, झंकार महिला मंडल की उपाध्यक्ष श्रीमती रीना कुमार, श्रीमती राधा चौधरी,श्रीमती सोना सिंह, श्रीमती श्रद्धा श्रीवास्तव, श्रीमती सुवर्णा कावले तथा वेकोलि संचालन समिति सदस्य सुनील मिश्रा, नारायणराव सराटकर, शिवकुमार यादव, एस एच बेग तथा सौरभ दुबे एवं कल्याण मंडल सदस्य  बृजेश सिंह, कमलाकर पोटे, कामेश्वर राय एवं डॉ ए के सिंह प्रमुखता से उपस्थित थे.

CMD मनोज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि टीम वेकोलि ने कोविड त्रासदी के दौरान जिस समर्पण के साथ काम किया है, आज मैं उसके प्रति कृतज्ञता प्रकट करने आया हूं। श्री कुमार ने कहा कि मिशन सेहत के अंतर्गत कर्मियों का स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है। उसके लिए प्रबंधन के स्तर पर हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने अपील की कि सभी कोविड टीका ज़रूर लगवाएं।श्री मनोज कुमार ने राजीव रतन अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के लिए टीम की सराहना की।

निदेशक कार्मिक डॉ संजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि सेहत के लिए कोष और संसाधन की कमी नहीं होने दी जाएगी।

संचालन समिति सदस्य श्री सुनील मिश्रा तथा कल्याण मंडल सदस्य श्री बृजेश सिंह ने भी समारोह को संबोधित किया।
स्वागत संबोधन वणी क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री उदय कावले ने किया.

कोविड के दौरान उत्कृष्ट सेवा करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन सुश्री कामिनी अहलावत और सुश्री सौंदर्या तुमसरे ने तथा धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी डा डी सी आनंद ने किया।

यू ट्यूब और फेसबुक पर सीधे प्रसारित इस कार्यक्रम को बड़ी संख्या में कर्मियों एवं उनके परिवार जनों ने देखा।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing