नागपुर (IP News). कोल इंडिया की अनुषांगिक कंपनी वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) क्षेत्र में श्रमिक संगठनों के पहले चरण का सदस्यता सत्यापन पूरा हो चुका है। इस दफे सदस्यता अभियान बड़ा ही दिलचस्प और कश्मकश वाला बना हुआ है।

इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया : 2020-21 में मुनाफे में आया था बुम, तो बोनस में कितना आएगा उछाल?, यूनियन की संयुक्त बैठक का इंतजार

पहले चरण के सदस्यता सत्यापन के जो आंकड़े सामने आए हैं, इसके अनुसार भारतीय मजदूर संघ (BMS) को पछाड़ते हुए HMS (हिंद मजदूर सभा) सिरमौर बन गया है। एचएमएस के प़क्ष में 8,888 सदस्यों का आंकड़ा आया है। जबकि बीएमएस की सदस्यता 8,446 पर आकर रूक गई है। 6,552 की सदस्य संख्या के साथ एटक तीसरे और 6,620 के आंकड़े साथ इंटक चौथे नंबर पर है।

चेक ऑफ सिस्टम के तहत पहले चरण का सदस्यता सत्यापन का कार्य 22 से 28 अगस्त तक चला। दूसरा चरण 6 एवं 7 सितम्बर को होगा। चेक ऑफ सिस्टम में श्रमिक संगठन सीटू सम्मिलित नहीं है।

वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड क्षेत्र में 2020 में सदस्यता के मामले में बीएमएस नंबर एक यूनियन थी। इस साल बीएमएस पिछड़ती दिख रही है। हालांकि अभी सदस्यता सत्यापन का एक और चरण शेष है।

इसे भी पढ़ें : संयंत्रों में कोयला संकट, विद्युत सचिव ने कोयला आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की, कोर प्रबंधन दल का गठन

इस बार सदस्यता को लेकर चारों यूनियन बेहद गंभीर नजर आईं। राजनीति दलों की तरह प्रचार- प्रचार चला। एक यूनियन से दूसरे संगठन में आने- जाने का सिलसिला भी चला। वैसे पूरे कोल सेक्टर में एचएमएस का दबदबा कायम है। किसी समय इंटक इस ओहदे पर थी, लेकिन अपसी लड़ाई और संगठन के कई गुटों में विभाजन हो जाने के कारण नीचले पायदान पर आना पड़ा है।

देखें डब्ल्सूसीएल के किस एरिया से किस यूनियन के कितने सदस्य बने :

 

साभार : CIL फेसबुक पेज

  • Website Designing