22 मई 2025 को वेकोलि (WCL) के इंदोरा कॉम्प्लेक्स स्थित मानव संसाधन विकास (HRD) विभाग के स्थानांतरित परिसर का भव्य उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर के मुख्य अतिथि अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री जय प्रकाश द्विवेदी ने परिसर का उद्घाटन वेकोलि के निदेशकगण एवं वरिष्ठ अधिकारियों तथा वेकोलि संचालन समिति के सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न किया।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए श्री द्विवेदी ने कहा कि, “यह नई शुरुआत न केवल संगठनात्मक विकास की दिशा में एक मजबूत कदम है, बल्कि यह हमारे मानव संसाधन तंत्र को और अधिक सशक्त, दक्ष एवं भविष्योपयोगी बनाने की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।” उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस पहल से वेकोलि एक अधिक सक्षम, प्रशिक्षित और भविष्य के लिए तैयार कार्यबल के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
कार्यक्रम में वेकोलि के निदेशक (तकनीकी / संचालन) श्री अनिल कुमार सिंह, निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. हेमंत शरद पांडे, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अजय मधुकर म्हेत्रे तथा वेकोलि संचालन समिति के सदस्यों श्री सी. जे. जोसेफ तथा श्री दीपू पिल्लै ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर महाप्रबंधक (जनसंपर्क) श्री सतीश ग़बाले भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत में वेकोलि सुरक्षा गार्ड ने मुख्य अतिथि को सलामी दी। तदुपरांत अतिथियों ने परिसर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (खनन/मानव संसाधन विकास) श्री यू.सी. गुप्ता ने स्वागत भाषण दिया तथा अंत में श्रीमती अनुपमा आनंद टेमुर्णीकर ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के बाद अतिथियों ने परिसर का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय महाप्रबंधक गण, विभिन्न विभागों के प्रमुख, वरिष्ठ अधिकारी गण तथा बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।