WCL : साइबर अपराध एवं इससे जुड़े समाधान पर कार्यशाला का आयोजन

साइबर जागरूकता दिवस के उपलक्ष में WCL द्वारा Cyber Crime & Fraud विषय पर Online Interactive Session का आयोजन किया गया।

नागपुर। साइबर जागरूकता दिवस के उपलक्ष में WCL द्वारा Cyber Crime & Fraud विषय पर Online Interactive Session का आयोजन किया गया।

4 मई, 2022 पूर्वाह्न में आयोजित इस ऑनलाइन सेशन में सीए मेघा त्रिपाठी, ऑपरेशनस हेड, टेकिलॉ, ने साइबर सिक्योरिटी के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से बात की।

इस सेशन में सोशल मीडिया, ई-मेल बोम्बिंग, ऑनलाइन एप्स आदि से जुड़े हुए साइबर अपराध एवं उनके समुचित समाधान, जैसे महत्वपूर्ण विषयों का समावेश रहा।

महाप्रबंधक (प्रणाली) श्री राकेश इस सेशन में विशेष तौर पर जुड़े। इस सत्र में WCL के सभी क्षेत्रों के कर्मियों के साथ-साथ सेवानिवृत्त कर्मियों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अनुपमा टेंभुर्णीकर, वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक) ने किया।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing