नागपुर, 09 मार्च। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) में 09 मार्च, 2023 को ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ के निमित्त वीमेन इन पब्लिक सेक्टर (WIPS) द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार, निदेशक (योजना एवं परियोजना) ए के सिंह एवं सीवीओ अजीत मधुकर म्हेत्रे उपस्थित थे।

सीएमडी मनोज कुमार ने अपने संबोधन में कहा की, यूं तो किसी एक दिन को महिला दिवस कहना, मुझे स्वीकार्य नहीं है। 365 दिवस महिलाओं के है। आज का यह दिवस, महिलाओं द्वारा हासिल की गई सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक उपलब्धियों का सम्मान करने का है।

इसे पढ़ें : फरवरी में रेलवे ने बिजली घरों के लिए प्रति दिन 426 रेक कोयले की ढुलाई की

उन्होंने इस बार की थीम DigitALL – Innovation and Technology for Gender Equality पर अपनी बात रखी। साथ ही, IWD 2023 के #EmbraceEquity अभियान की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए Equality और Equity के बीच के अंतर को स्पष्ट किया। उन्होंने वेकोलि के सीएसआर के अंतर्गत महिलाओं के लिए की गई कई सकारात्मक पहल पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर डॅा. संजय कुमार ने अपने संबोधन में देश के विकास में महिलाओं की भागीदारी को प्रमुखता से उजागर किया। उन्होंने कई कामयाब महिलाओं के उदाहरण देते हुए कहा कि आज की नारी प्राय: हर क्षेत्र में प्रगति कर रही है।

इसे पढ़ें : कमॅर्शियल माइनिंग : गुजरात सरकार के हाथ लगा एक और बड़ा कोल ब्लॉक, इस खदान में 1,152 MT का है भंडार

इस अवसर पर वेकोलि के क्षेत्रों और खदानों में विभिन्न कार्यों में कार्यरत नारी शक्ति को उनके कार्यक्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में झंकार महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती अनीता अग्रवाल, उपाध्यक्ष सर्वश्रीमती रीना कुमार, इंदु सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में स्वागत संबोधन WIPS – Western Zone की अध्यक्षा श्रीमती अनुपमा टेम्भूर्निकर तथा WIPS की Co-ordinator डॉ. सुजाता सरमुकद्दम ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में श्रीमती वंदना वर्णेकर (Ex. Electric Engg. MSEB) द्वारा  “संस्कृती और प्रगती के समन्वय से ही स्त्री की उन्नति” विषय पर संबोधन किया गया।

इस अवसर पर वेकोलि विप्स की पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थीं।

  • Website Designing