नई दिल्ली, 13 मार्च। कोल इंडिया (CIL) की अनुषांगिक कपंनी वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) ने कोयला उत्पादन का रिकार्ड कायम किया है। कंपनी ने 12 मार्च को 57.93 मिलियन टन के उत्पादन आंकड़े पर पहुंचकर एक नई उपलब्धि हासिल की है। कंपनी का यह अब तक का सर्वाधिक कोयला उत्पादन है।

इसे भी पढ़ें : भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के विनिवेश को केन्द्र सरकार की मंजूरी, शुरू हुई प्रक्रिया

बीते वित्तीय वर्ष 2021- 22 में डब्ल्यूसीएल ने 57.71 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया था। उत्पादन के इस आंकड़े को पार कर कंपनी ने रिकार्ड कायम किया है। चालू वित्तीय वर्ष 2022- 23 में 12 मार्च तक की स्थिति में कंपनी ने 57.93 मिलियन टन उत्पादन कर लिया है। कंपनी के समक्ष 62 मिलियन टन का लक्ष्य है। माना जा रहा है कंपनी टारगेट को पार कर लेगी।

देखें बीते पांच वित्तीय वर्ष में उत्पादन के आंकड़े (मिलियन टन में) :

  • 2021- 22 : 57.71
  • 2020- 21 : 50.27
  • 2019- 20 : 57.64
  • 2018- 19 : 53.18
  • 2017- 18 : 46.22
  • Website Designing