नई दिल्ली, 19 जून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अपनी मां हीराबेन के जीवन के 100वें साल में प्रवेश के अवसर पर उनसे मुलाकत कर आशीर्वाद लिया था।

इस अवसर पर नरेन्द्र मोदी ने एक ब्लॉग भी लिखा और इसमें मां की उदारता और देखभाल करने वाले स्वभाव का जिक्र किया। ब्लॉग में नरेन्द्र मोदी ने अब्बास नाम के एक व्यक्ति का उल्लेख किया।

पीएम मोदी ने बताया कि उनकी मां दूसरे लोगों की खुशियों में अपनी खुशी तलाश लेती थीं और उनका दिल बहुत बड़ा था। उन्होंने याद करते हुए बताया, “मेरे पिता के एक दोस्त पास के गांव में रहा करते थे। उनकी असमय मृत्यु के बाद, मेरे पिता अपने दोस्त के बेटे अब्बास को हमारे घर पर ले आए। वह हमारे साथ रहा और अपनी पढ़ाई पूरी की। मां को हम भाई-बहिनों की तरह अब्बास से पर्याप्त स्नेह था और उसकी देखभाल करती थीं। हर साल ईद पर वह उसके पसंदीदा व्यंजन बनाती थीं। त्योहारों पर, पड़ोस के बच्चों का घर पर आना और मां की खास तैयारियों का लुत्फ उठाना आम बात थी।”

ब्लॉग में उल्लेखित किए गए अब्बास इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में अपने छोटे बेटे के साथ रहते हैं। अब्बास का बड़ा बेटा गुजरात के कासीम्पा गांव में रहता है। बताया गया है कि पीएम मोदी के बचपन के दोस्त अब्बास फूड एंड सप्लाई विभाग में क्लास-2 कर्मचारी थे।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing