नागपुर, 18 जून। समयानुसार मानव संसाधन के क्षेत्र में आए परिवर्तन को कार्यप्रणाली में समाहित करने एवं देश की कोयला अवश्क्ताओं को पूर्ण करने के उद्देश्य से मानव संसाधन के समुचित संयोजन हेतु, कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा ‘एचआर विज़न 2025’ बनाया जा रहा है। इस विज़न के प्रारूप पर वेकोलि में आज कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सभी क्षेत्रों के कार्मिक विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।

कार्यशाला के दौरान कोल इंडिया लिमिटेड के निदेशक (कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध) विनय रंजन ने सहभागियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा की ‘एचआर विज़न 2025’ सभी का साझा विज़न होगा। बदलते परिपेक्ष में ‘एचआर विज़न 2025’ को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने सभी से इस विज़न के बनने के उपरांत इसका कार्यान्वयन सुनिश्चित करने को कहा। ।

इस कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में वेकोलि के निदेशक (कार्मिक) डॉ संजय कुमार मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। अपने उद्बोधन में उन्होंने कंपनी के मानव संसाधन को अधिक कार्यशील बनाने एवं कर्मियों में तेजी से कार्य करने की क्षमता विकसित करने पर जोर दिया। उन्होंने ‘एचआर विज़न 2025’ में वर्तमान आवश्यकताओं को समाहित करने के साथ ही भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप सिद्धांतों के समावेश का आग्रह किया। उन्होंने कार्यशाला की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।

इस कार्यशाला में चार्ल्स जस्टर, महाप्रबंधक (कार्मिक), नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, मुख्य वक्ता एवं समन्वयक के तौर पर उपस्थित रहे। उन्होंने मानव संसाधन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से बात की एवं इस संबंध में सब के सुझाव लिए। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को 10 टीमों में बांटा गया जिन्होंने इस ‘एचआर विज़न 2025’ के विभिन्न पहलुओं पर अपना प्रेजेंटेशन दिया। उपस्थित अधिकारियों के पारस्परिक विचार-विमर्श एवं संवाद के दौरान आए सुझावों पर विस्तार से चर्चा हुई एवं उपयुक्त सुझावों का ‘एचआर विज़न 2025’ के प्रारूप में समावेश किया गया।

कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/ 

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing