योगी आदित्‍यनाथ ने लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए आज उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली

भारतीय जनता पार्टी के नेता योगी आदित्‍यनाथ ने लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए आज उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली।

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने दोबारा सीएम पद की शपथ ली। लखनऊ के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

वहीं दूसरे नंबर की हैसियत से केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर डिप्टी सीएम पद की शपथ ली, जबकि लखनऊ कैंट विधानसभा क्षेत्र से विधायक ब्रजेश पाठक दूसरे डिप्टी सीएम बने।

योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में 16 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 20 राज्य मंत्री बनाए गए हैं।

शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी व कई राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश के तीन दशक के इतिहास में भाजपा इकलौती पार्टी है, जिसने सत्ता में रहते हुए दोबारा वापसी की है।

लंबे समय से कोई अन्य दल सरकार में रहते हुए विधानसभा चुनावों में वापसी नहीं कर सका। लेकिन विकास, न्याय और सुरक्षा के विश्वास पर जनता ने सभी को दरकिनार करते हुए योगी सरकार को दोबारा चुना।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing