योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री मौर्य ने दिया झटका, इस्तीफा सौंप सपा का दामन थामा

राज्यपाल को भेजे इस्तीफे में स्वामी प्रसाद मौर्य ने बढ़ती बेरोजगारी, दलितों-पिछड़ों के प्रति बीजेपी सरकार के व्यवहार और व्यापारियों की उपेक्षा को अपने इस्तीफे की वजह बताया है। स्वामि प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली है।

लखनऊ, 11 जनवरी। उत्तर प्रदेश चुनाव से ठीक पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। योगी कैबिनेट में श्रम एवं सेवायोजन व समन्वय मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफ़ा दे दिया है।

राज्यपाल को भेजे इस्तीफे में स्वामी प्रसाद मौर्य ने बढ़ती बेरोजगारी, दलितों-पिछड़ों के प्रति बीजेपी सरकार के व्यवहार और व्यापारियों की उपेक्षा को अपने इस्तीफे की वजह बताया है। स्वामि प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली है।

इस्तीफे के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा,मैंने दलितों, पिछडों, किसानों, बेरोजगार नौजवानों, छोटे, लघु, मध्यम व्यापारियों के खिलाफ सरकार के रवैये को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया है।

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता श्री स्वामी प्रसाद मौर्या जी एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing