election commission
election commission

निर्वाचन आयोग के आठ सदस्यों का एक दल कल पुदुच्चेरी में इस वर्ष अप्रैल और मई में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेगा। और विवरण हमारे संवाददाता ने बताया कि  मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में आज चुनाव अधिकारियों ने चेन्नई का दौरा और विचार विमर्श किया। इसके बाद यह दल दो दिन के दौरे पर कल पुदुच्चेरी पहुंचेगा। चुनाव आयोग का दल पंजीकृत पार्टियों, जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों, मुख्य निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस के नोडल अधिकारियों से बातचीत करेगा और 12 तारीख को चुनाव से जुड़ी नियामक एजेंसियों, मुख्य सचिव, गृह सचिव और अन्य अधिकारियों से बातचीत करेगा।

पुदुच्चेरी चुनाव विभाग ने विचार विमर्श के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और सभी पंजीकृत पार्टियों को निमंत्रण भेज दिया है। इस दल में दोनों चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र, राजीव कुमार, महासचिव उमेश सिन्हा, उप निर्वाचन आयुक्त चंद्रभूषण कुमार और तीन अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। 2021 में तमिलनाडु, पुदुच्चेरी, केरल और पश्चिम बंगाल में चुनाव होने हैं।

  • Website Designing