नई दिल्ली (आईपी न्यूज)। रिलायंस कम्यूनिकेशन (आरकाम) के निदेशक पद से अनिल अंबानी ने इस्तीफा दे दिया है। इस टेलीकाम कंपनी के चार अन्य निदेशक छाया विरानी, रायना किरानी, मंजरी कैकर, सुरेश रंगाचार ने भी अपना पद छोड़ दिया है। कंपनी की फाइलिंग में इसकी जानकारी दी गई है। फाइलिंग के अनुसार कंपनी के चीफ फाइनेंशियल आफिसर मनिकांतन वी पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं। यहां बताना होगा कि अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशन भारी कर्ज में डूबी हुई है और दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है। कंपनी की दूसारी तिमाही रिपोर्ट में 30,142 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड घाटा दर्शाया गया है। जबकि बीते वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में कंपनी को 1,141 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। सुप्रीम कोर्ट की ओर से टेलीकॉम कंपनियों पर बकाया एजीआर की अदायगी के फैसले के बाद आरकाम का घाटा बढ़ा है। कंपनी को एजीआर के रूप में 28,314 करोड़ रुपए का भुगतान करने कहा गया है। टेलीकाम कंपनी वाडाफोन ने भी दूसरी तिमाही में 50,922 करोड़ रुपए का घाटा होना बताया है। एअरटेल को 23]045 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है।

  • Website Designing