आज शाम लगभग साढे पांच बजे भारत में आसमान में एक दुर्लभ खगोलीय घटना देखी जा सकती है। इसमें चंद्रमा पृथ्वी और मंगल के बीच आएगा। इसे दूरबीन की सहायता के बिना ही देखा जा सकेगा।

हैनली स्थित भारतीय वेधशाला के प्रभारी निदेशक फुंटसोक ने कहा है कि आज शाम लगभग साढे पांच बजे जब पृथ्वी और मंगल के बीच चंद्रमा आएगा, तब मंगल चन्‍द्रमा को ढक लेगा और इससे अर्द्ध चन्‍द्र का अद्भुत नजारा दिखाई देगा। यह स्थिति लगभग 90 मिनट तक रहेगी।

  • Website Designing