सिंगरौली (IP News). नॉर्दर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड एवं मध्य प्रदेश राज्य वन विकास निगम लिमिटेड के तत्वाधान में रविवार को विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर निगाही क्षेत्र में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

जे पी द्विवेदी, महाप्रबंधक निगाही क्षेत्र ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संदीप फेल्लोस, संभागीय वन प्रबंधक, मप्ररावविनि लि. एवं विशिष्ट अतिथि सी एस तिवारी, महाप्रन्धक (वन एवं पर्य.) रहे।

कार्यक्रम में वन एवं वन संपदा की अहमियत व दैनिक जीवन मे उनकी आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संदीप फेल्लोस , संभागीय वन प्रबंधक (MPRVVNL) के द्वारा वृक्षों की मेडिसिनल प्रॉपर्टीज की विशेषताओं एवं जैव-विविधता के संदर्भ में उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया।

कार्यक्रम के अध्यक्ष जे पी द्विवेदी , महाप्रन्धक निगाही क्षेत्र ने अधिक से अधिक पौधा रोपण एवं जैव- विविधता के संरक्षण का आह्वान किया गया। उन्होंने कहा कि मनुष्य के जीवित रहने हेतु आक्सीजन केवल पेड़ पौधे ही पैदा करते हैं अतः हमें पेड़ लगाने एवं उन्हें संरक्षण देने की अत्यंत आवश्यकता है।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सी एस तिवारी महाप्रबंधक ( वन एवं पर्यावरण) के द्वारा एनसीएल द्वारा किये जा रहे पौधा रोपण एवं पर्यावरण से जुड़े कार्यों किय विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम में निगाही क्षेत्र के संयुक्त सलाहकार समिति के सभी सदस्य, विभागाध्यक्ष, MPRVVNL के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे

  • Website Designing