केंद्र सरकार ने एक जनवरी 2021 से प्याज की सभी किस्मों के निर्यात पर प्रतिबंध हटाया। सरकार ने सितंबर में प्याज कीमतों में उछाल के कारण की प्याज के निर्यात पर लगाई थी रोक।

सरकार ने प्याज के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटाने का फैसला किया है। सरकार ने कल एक आदेश जारी कर एक जनवरी 2021 से प्याज की सभी किस्मों के निर्यात की अनुमति दी  है। प्याज़ की क़मतों में उछाल के बाद केंद्र सरकार ने कुछ महीने पहले प्याज की सभी किस्मों के निर्यात पर रोक लगा दी थी। सरकार ने यह फैसला देश में प्याज की उपलब्धता बढ़ाने और घरेलू बाजार में लगातार बढ़ती कीमत को नियंत्रित करने के लिए लिया था।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार द्वारा प्याज के निर्यात की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है। निर्यातक अब देश से प्याज का निर्यात कर सकते हैं। इससे हमारे कृषि उत्पादों की विदेश तक पहुंच होगी, साथ ही किसानों की आय भी बढ़ेगी।

  • Website Designing