कोरबा (IP News).  छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित कटघोरा उप जेल कोरोना की हाॅट स्पाॅट बन गई है। रविवार को भी यहां निरूद्ध 21 बंदी एवं 3 जेल कर्मी पाॅजिटिव पाए गए। शनिवार को 98 बंदी संक्रमित मिले थे। अब तक कुल 119 बंदी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। कटघोरा उप जेल में कुल 168 बंदी निरूद्ध हैं। इतनी बड़ी संख्या में बंदियों के संक्रमित पाए जाने से जेल प्रबंधन की लापरवाही उजागर हुई है।

यहां बताना होगा कि शुक्रवार को कटघोरा उप जेल में बंद एक बंदी की तबीयत बिगड़ गई थी। सहायक जेल अधीक्षक श्यामलाल जांगड़े ने उक्त बंदी को उपचार के लिए कटघोरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा था जहां कोरोना टेस्ट किया गया। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। कटघोरा बीएमओ रुद्रपाल सिंह कंवर ने इसकी जानकारी कटघोरा सहायक जेल अधीक्षक श्यामलाल जांगड़े को दी और जेल में बंद सभी बंदियों की कोरोना जांच कराने कहा। शनिवार की सुबह स्वास्थ्य अमले की टीम कटघोरा उपजेल पहुंची, टीम ने 125 बंदियों का एंटीजेन टेस्ट किया जिसमें 98 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इधर, रविवार को भी कोरोना जांच की गई।

 

  • Website Designing