कोरबा (IP News). कोरबा जिले में कोरोना के 53 नए पॉजिटिव मामले शुक्रवार को देर शाम जारी मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर सामने आए हैं। नए संक्रमितों में 13 महिला व 40 पुरूष शामिल हैं। कोरबा तहसीलदार, उनकी धर्मपत्नी एवं 3 व 9 वर्षीय पुत्रियों के अलावा जिला जनसंपर्क कार्यालय के एक कर्मी का वन विकास निगम में कार्यरत पुत्र भी पॉजिटिव आया है।

तहसील पोड़ी के 6 कर्मचारी, पोड़ी-उपरोड़ा एसडीएम दफ्तर के 4 कर्मचारियों सहित सीआईएसएफ कुसमुंडा के 18 जवानों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इनके अलावा कटघोरा के वार्ड क्र. 10 से 70 वर्षीय वृद्ध सहित कटघोरा व पुरानी बस्ती क्षेत्र से कुल 4, जैलगांव स्थित माता सिद्धि कालोनी से 6 वर्ष की बालिका सहित 3 महिलाएं, बजरंग चौक बुधवारी से 1 महिला, राज्य परिवहन निगम कालोनी, सीएसईबी कोरबा पूर्व कालोनी, जयप्रकाश कालोनी, आजाद नगर बालको, न्यू रिस्दा भदरापारा, एसईसीएल कोरबा हास्पिटल से एक महिला, दर्री जयभगवान गली, तालापार पाली व दीपका से भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। मेडिकल कॉलेज रायगढ़ एवं एंटी जेन लैब कोरबा व कटघोरा से इन सभी की रिपोर्ट जारी हुई है। इन सभी की ट्रैव्हल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। सभी संक्रमितों को स्याहीमुड़ी सीपेट व कोरबा स्थित कोविड हास्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है।

  • Website Designing