कोरबा (IP News). कोरबा जिले में रविवार देर शाम जारी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार 5 बच्चों सहित 100 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों में कोरबा बीएमओ, एसईसीएल कोरबा हॉस्पिटल की चिकित्सक, सीएचसी कटघोरा का एक कर्मचारी और सिटी कोतवाली स्थित पुलिस कालोनी से एक युवक भी शामिल है।

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार  रविवार को मिले संक्रमितों में ग्राम उमरेली, उमरेली-करतला, कांशीनगर, वार्ड-1 छुरी, ग्राम अमगांव पाली, इमलीडुग्गू, शिवाजी नगर, मानिकपुर, पोड़ीबहार, रविशंकर शुक्ल नगर, एसईसीएल, कुसमुण्डा, पथर्रीपारा, ऊर्जानगर गेवरा परियोजना कालोनी, एमपी नगर, बांकीमोंगरा, सीएसईबी कालोनी कोरबा, एसईसीएल कुसमुण्डा, एनटीपीसी, शिवाजी नगर, बालको आवासीय कालोनी, ग्राम फरसवानी, उमरेली, ग्राम मुनगाडीह व मुढ़ाली पाली, ग्राम बेलाकछार, 15-ब्लॉक, ग्राम नानबांका पाली, कोरबी पाली, सीएसईबी कालोनी बुधवारी बाजार, जेपी कालोनी, शांतिनगर बालको, आजाद नगर, प्रगति नगर दीपका, पुराना बस स्टैंड, दीपका, शक्ति नगर दीपका, ग्राम रजगामार के निवासी शामिल हैं। इन सभी को उनमें कोरोना संक्रमण के अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रिया जारी है।

  • Website Designing