कोरबा (IP News). भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद चंद्राकर के मार्गदर्शन तथा राज्य सचिव कैलाश सोनी के दिशा निर्देश पर कोरबा जिले में राज्य पुरस्कार जांच शिविर का आयोजन हुआ। मंगलवार को संपन्न हुए इस शिविर में जिले से 50 स्काउट्स, 54 गाइड्स, 13 रोवर्स, 15 रेंजर्स सहित कुल 132 की भागीदारी हुई।

राज्य पुरस्कार जांच शिविर के संपादन के लिए जिले में चार परीक्षा केन्द्र शासकीय कन्या उमावि साडा कोरबा, शासकीय बालक उमावि कटघोरा, शासकीय उमावि तुमान (करतला) एवं बीकन स्कूल कुसमुंडा बनाए गए थे। राज्य मुख्यालय द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक एवं राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) सीएल चंद्राकर ने परीक्षा केन्द्र कटघोरा एवं कोरबा का निरीक्षण किया। शिविर का औपचारिक समापन कार्यक्रम सादगी के साथ परीक्षा केन्द्र शासकीय कन्या उमावि साडा कोरबा में आयोजित हुआ।

समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्यवेक्षक व एसओसी (स्काउट), रायपुर सीएल चंद्राकर थे। अध्यक्षता डीईओ व जिला आयुक्त (स्काउट) सतीश पांडेय ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला मुख्य आयुक्त मोहम्मद सादिक शेख, जिला मुख्यालय आयुक्त व प्राचार्य विवेक लांडे, शासकीय कन्या उमावि के प्राचार्य रणधीर सिंह, वरिष्ठ स्काउटर बिलासपुर कुशल कौशिक, डीओसी (स्काउट) बिलासपुर विजय यादव, जिला सचिव भरत सिंह वर्मा, मुख्य परीक्षक (स्काउट-गाइड) द्वय सुरेन्द्र कुमार सोनी, श्रीमती गनेशी सोनकर, मुख्य परीक्षक (रोवर-रेंजर) मोहम्मद कलीम, श्रीमती उत्तरा मानिकपुरी उपस्थित थीं।

जिला संगठन आयुक्त द्वय डीगम्बर सिंह कौशिक व उत्तरा मानिकपुरी ने शिविर का संयोजन किया। समापन कार्यक्रम का संचालन कोरबा ब्लाॅक सचिव एमएल यादव ने किया तथा आभार जिला सचिव भरत सिंह वर्मा ने व्यक्त किया। पर्यवेक्षक श्री चंद्राकर, कुशल कौशिक एवं विजय यादव का भारत स्काउट्स एव गाइड्स जिला कोरबा द्वारा शाॅल व श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।

कुसमुंडा परीक्षा केन्द्र का संयोजन जिला संयुक्त सचिव श्रीमती रेखारानी लाल ने किया। कटघोरा के परीक्षा केन्द्र का संयोजन जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) आरके सिंह, विकासखंड सचिव प्रीतमलाल राजवाड़े व संयुक्त सचिव भूपेन्द्र वर्मा तथा तुमान परीक्षा केन्द्र का संयोजन विकासखंड सचिव डीआर पटेल व संयुक्त सचिव मृगेश पटेल ने किया। जिला सचिव श्री वर्मा ने चारों केन्द्रों में जांच शिविर सुचारू संपादन के लिए सभी परीक्षकों का आभार जताया। राज्य पुरस्कार जांच शिविर कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए आयोजित किया गया। इस शिविर में सफल होने वाले स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स राज्यपाल पुरस्कार की पात्रता प्राप्त करेंगे।

  • Website Designing