Pramod Agarwal
Pramod Agarwal

कोलकाता (IP News). देश के 10 श्रमिक संगठनों  INTUC, AITUC, HMS, CITU, AIUTUC, TUCC, SEWA, AICCTU, LPF, UTUC द्वारा 26 नवम्बर को एक दिवसीय देशव्यापी हड़ताल का आव्हान किया गया है। यह हड़ताल कोयला, बिजली, इस्पात आदि औद्योगिक संस्थानों सहित बैंक, बीमा जैसे प्रतिष्ठानों में भी होगी। भारतीय मजदूर संघ इस हड़ताल में शामिल नहीं हैं। हड़ताल के 12 सूत्रीय मागों में कमर्शियल माइनिंग के तहत कोल ब्लाॅक की नीलामी का मुद्दा भी है। कोयला उद्योग में हड़ताल को लेकर तैयारी चल रही है। कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषांगिक कंपनियों में बीएमएस को छोड़ एचएमएस, सीटू, एटक, इंटक सहित अन्य श्रमिक संगठनों द्वारा बैंठकों और कन्वेंशन के माध्यम से हड़ताल को सफल बनाने की रणनीति बनाई जा रही हैे।

इधर, कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष- सह- प्रबंध निदेशक प्रमोद अग्रवाल ने हड़ताल में सम्मिलित नहीं होने के लिए एक अपील जारी की है। इसके जरिए श्री अग्रवाल ने कहा है कि सीआईएल को आबंटित किसी भी कोल ब्लाॅक को नीलाम नहीं किया जा रहा है। सीआईएल के पास 463 कोल ब्लाॅक है। 329 परियोजनाएं पाइपलाइन पर हैं। चेयरमैन ने कहा है कि हड़ताल की मांगो में नीतगत निर्णय शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस हड़ताल में भारतीय मजदूर संघ शामिल नहीं हैं। कोल इंडिया के अध्यक्ष ने कोयला उद्योग में होने वाली हड़ताल को अवैध करार दिया है। साथ ही कहा कि काम नहीं तो वेतन नहीं आदि दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

  • Website Designing