Coal India
Coal India

दुर्गापूजा में कोयलाकर्मियों काे मिलने वाले परफॉर्मेंस लिंक्ड रिवार्ड (पीएलआर) या बोनस पर फैसला के लिए कोल इंडिया प्रबंधन वर्चुअल की जगह फिजिकल मीटिंग कराना चाह रही है। कोरोना वायरस के कारण पिछले मार्च महीने से अब तक किसी तरह की फिजिकल बैठक नहीं हो पाई है। कोरोना और लॉकडाउन के कारण अब तक कंपनी किसी भी निर्णय के लिए वर्चुअल मीटिंग ही करती आ रही है।

दूसरी ओर बोनस पर फैसला के लिए निर्णय लेने वाली स्टैंडर्डाइजेशन कमिटी में बैठने वाले ज्यादातर मजदूर नेताओं की उम्र 60 वर्ष से अधिक होने के कारण फिलहाल इस पर फैसला नहीं हो पाया है। हालांकि प्रबंधन फिजिकल बैठक चाहती है क्योंकि बोनस मामला वित्त से जुड़ा होता है।

सोमवार तक निर्धारित हो सकती है बैठक की तिथि

कोल इंडिया प्रबंधन की मानें तो दुर्गा पूजा में कोयलाकर्मियों काे मिलने वाले परफॉर्मेंस लिंक्ड रिवार्ड (पीएलआर) या बोनस के लिए बैठक पर सहमति बन सकती है। कोल इंडिया प्रबंधन इस पर काम कर रही है। बैठक कब और कहां तथा फिजिकल या वर्चुअल करना है, इस पर एक लाख रुपए बोनस देने की हो सकती है मांग सोमवार तक निर्णय ले लिया जाएगा। संभव है पांच अक्टूबर तक बोनस पर किसी तरह का निर्णय लिया जाए।

  • Website Designing