रायपुर (IP News). खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने आम जनता से ब्राजील नट्स (Brazil nuts) के सह उत्पादों का उपभोग नहीं करने की अपील की है।

नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन छत्तीसगढ़ द्वारा ब्राजील नट्स के सह उत्पादों में सलमोनेला एनाटम और एलमोनेला टाइफीम्यूरम बैक्टीरिया दूषित होने की जानकारी दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि ब्राजील नट्स से सह उत्पाद भारत में विक्रय किए जाते है, इसके अलावा इन उत्पादों की ऑनलाईन बिक्री की जाती है। ये उत्पाद ईट नेचुरल के नाम से मार्केट तथा ई कामर्स वेब साईट पर उपलब्ध है।

खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा प्रदेश में जनस्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जन साधारण से उक्त प्रोडक्ट का उपभोग नहीं करने की अपील की गई है। खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा इस संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए जनसूचना जारी की गई है।

  • Website Designing