कोरबा (IP News).  छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ़्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। 31 अक्टूबर तक की स्थिति में राज्य में संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 1 लाख 87 हजार 270 पर पहुंच गया। अक्टूबर में छत्तीसगढ़ में 73 हजार 668 कोरोना पाॅजिटिव मिले। सितम्बर में 80 हजार 145 केस मिले थे। सितम्बर के मुकाबले अक्टूबर में संक्रमित मरीजों की संख्या में करीब 8 फीसदी की कमी आई है। सितम्बर में कोरोना से 497 मरीजों की मौत हुई थी। अक्टूबर में मौत का आंकड़ा घटकर 296 पर आ गया। राज्य में 31 अक्टूबर की स्थिति में कुल एक्टिव केस की संख्या 22 हजार 90 है। इधर, राज्य में अभी खतरा टला नहीं है। विशेषज्ञों के अनुसार सर्दी के सीजन में कोरोना का और अधिक फैलाव हो सकता है।

फैक्ट एंड फाइल:

कोरोना केस

  • कुल मरीज – 1,87,270
  • अक्टूबर – 73,668
  • सितम्बर – 80,145

कोरोना डेथ

  • कुल मौत – 2,101
  • अक्टूबर – 296
  • सितम्बर 497

ये 11 जिले सबसे ज्यादा प्रभावित

राज्य के कुल संक्रमितों में 22 फीसदी मरीज केवल रायपुर जिले से हैं। 31 अक्टूबर तक की स्थिति में रायपुर जिले में 41 हजार 365 मरीज मिल चुके हैं। जिले में 579 मरीजों की मौत हो चुकी है।

  • रायपुर – 41,365
  • दुर्ग – 15,975
  • रायगढ़ – 13,220
  • राजनांदगांव – 11,908
  • बिलासपुर – 11,805
  • जांजगीर चांपा – 11,034
  • कोरबा – 8,799
  • बस्तर – 6,357
  • बलौदाबाजार – 5,284
  • धमतरी – 4,668
  • बालोद – 4,613
  • Website Designing