भोपाल। मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार ने दिवाली के पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। सरकार ने राज्य के करीब 4.37 लाख कर्मचारियों को एरियर की तीसरी किस्त की 25 फीसदी राशि देने का फैसला किया है। इसके साथ ही शिवराज सरकार ने ये भी कहा है कि जिन कर्मचारियों की सैलरी 40,000 रुपये से कम है, उन्हें 10,000 रुपये बतौर एडवांस दिए जाएंगे। इस एडवांस रकम को 31 मार्च तक लिया जा सकता है। सरकार के इस फैसले से सरकारी खजाने में करीब 800 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार आएगा।

राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना वायरस के चलते सातवें वेतन के एरियर की तीसरी किस्त नहीं दी जा रही थी। लेकिन अब एक-एक पाई दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि एरियर की किस्त अस्थाई तौर पर रोकी जाएगी। त्योहारी सीजन को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है।

हालांकि इस फैसले पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने धोखा करार दिया है। कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि आप दिवाली से पहले पूरी किस्त दीजिए। उनके रुके हुए DA और वेतन बढ़ोतरी का लाभ दीजिए। केवल चुनावी मौसम में ऐसे फैसले लेकर जनता को गुमराह न करें।

  • Website Designing