कोविड महामारी की चुनौतियों के बावजूद देश में पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान प्रत्यक्ष कर संग्रह में लगभग पांच प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वित्त मंत्रालय ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रत्यक्ष कर संग्रह के अस्थाई आंकडों के अनुसार नौ लाख 45 हजार करोड रूपये का निबल कर संग्रह हुआ। प्रत्यक्ष कर संग्रह में निगम कर और व्यक्तिगत आयकर शामिल हैं।

मंत्रालय ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में अग्रिम कर संग्रह लगभग छह दशमलव सात प्रतिशत की वृद्धि के साथ चार लाख 95 हजार करोड रूपये रहा। वर्ष 2020-21 के दौरान दो लाख 61 हजार करोड रूपये का रिफंड जारी किया गया जबकि वित्तीय वर्ष 2019-20 में रिफंड राशि एक लाख 83 हजार करोड रूपये थी।

  • Website Designing