दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना सैयद अहमद बुखारी ने ऐलान किया है कि देश में कहीं भी चांद नहीं देखा गया इसलिए गुरुवार को 30वां रोज़ा होगा जबकि शुक्रवार को देशभर में ईद मनाई जाएगी।

दारुल उलूम देवबंद का ने भी ऐलान किया है कि 14 मई शुक्रवार को देशभर में ईद उल फितर का त्योहार मनाया जाएगा। कल 13 मई जुमेरात को 30वां रोजा होगा।

इसके अलावा रोयत हिलाल कमेटी जमीअत उलमा ए हिंद,  बिहार, लखनऊ समेत देशभर गोलमाल है उलेमा ने चांद ना देखे जाने की पुष्टि की है और कहा कि 14 मई शुक्रवार को ईद मनाई जाएगी।

  • Website Designing