नासा के मार्स हेलिकॉप्‍टर ने आज मंगल ग्रह पर सफल उड़ान भर कर इतिहास रचा। अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी-नासा के अनुसार रोबोट हैलिकॉप्‍टर ने आज तड़के मंगल ग्रह पर सफलतापूर्वक उड़ान भरी और लैंडिंग की। किसी दूसरे ग्रह पर किसी विमान की यह पहली नियंत्रित उड़ान है। नासा के मिशन प्रबंधक चार पाउण्‍ड के दो रोटर वाले हैलिकॉप्‍टर की उड़ान पर खुशी से झूम उठे। इस हैलिकॉप्‍टर ने योजना के अनुसार चालीस सैकेंड त‍क उड़ान भरी।

यह रोबोट हैलिकॉप्‍टर तीन मीटर तक ऊपर गया, और फिर आधे मिनट तक चक्‍कर लगा कर सफलतापूर्वक नीचे उतर गया।

  • Website Designing