सिंगरौली (IP News).  शनिवार को नाॅर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने बीते वित्तीय वर्ष के कोयला उत्पादन के अपने रिकार्ड को ब्रेक किया है। एनसीएल ने 108.05 मिलियन टन के प्रोडक्शन के आंकड़े को पार कर लिया है। चालू वित्तीय वर्ष में कंपनी के समक्ष 113.25 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य है। वित्तीय वर्ष समाप्त होने में अभी 18 दिन शेष हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी टारगेट तक अपनी पहुंच बना लेगी। एनसीएल अंतर्गत मुख्य रूप से निगाही, जयंत, दुधीचुआ, खड़िया, अमलोहरी खुली खदान स्थित हैं, जहां से ज्यादा उत्पादन होता है।

यहां बताना होगा कि कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के लिए 710 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। बाद में इसे घटाकर कर 650 मिलियन टन किया गया। 100 मिलियन टन कोयला उत्पादन क्लब में एनसीएल के अलावा एसईसीएल एवं एमसीएल सम्मिलित है।

  • Website Designing