दुर्ग (आईपी न्यूज)। बालोद जिले के पांच बाल वैज्ञानिक राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में सहभागिता करते हुए अपने परियोजना कार्य की प्रस्तुति देंगे। पिछले दिनों शासकीय हाई स्कूल, आमापारा बालोद में जिला बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया गया था। इसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों से पहुंचे 60 बाल वैज्ञानिकों ने प्रोजेक्टस की प्रस्तुति दी थी। निर्णायकों द्वारा राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए सीनियर वर्ग से तीन तथा जूनियर वर्ग से दो बाल वैज्ञानिकोें के प्रोजकेक्ट्स को चयनित किया गया। इस आयोजन में जिला शिक्षा अधिकारी आरएल ठाकुर ने उपस्थित होकर छात्रों को प्रोत्साहित किया। इस दौरान जिला समन्वयक एनके गौतम आदि मौजूद थे। चयनित बाल वैज्ञानिक अपने प्रोजेक्ट्स के साथ रायपुर में 30 नवम्बर से एक दिसम्बर तक आयोजित होने राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में भाग लेंगे। चयनित बाल वैज्ञानिकों में सीनियर वर्ग में शासकीय उमावि दुधली से प्रदीप कुमार ने मार्गदर्शक शिक्षक प्रेम सिंह साहू, बड़गांव स्कूल से नैना ने मार्गदर्शक शिक्षक कादम्बिनी यादव तथा शासकीय उमावि भंडेरा से योगश्वरी ने मार्गदर्शक शिक्षक कैशरीन बेग के मार्गदर्शन में साइंस व टेक्नोलाॅजी के जरिए राष्ट्र को स्वच्छ एवं स्वस्थ कैसे रखा जाए, इस विषय पर प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया था। जूनियर वर्ग में हाई स्कूल आमापारा बालोद से झामीत साहू ने मार्गदर्शक शिक्षक अरूण कुमार साहू व खेर्थबाजार से देवेन्द्र कुमार ने मार्गदर्शक शिक्षक सुनीता के मार्गदर्शन में प्रोजेक्ट की प्रस्तुति दी थी।

  • Website Designing