कोरबा (IP News). बिजली बनाने में अपनी सभी पुरानी रिकार्ड को पछाड़ते हुए एनटीपीसी कोरबा द्वारा वित्त वर्ष 2020-2021 में 93.66 प्रतिशत प्लांट लोड फैक्टर के साथ 21332.59 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया। कोरबा संयंत्र एनटीपीसी में प्रथम स्थान पर रहा एवं देश के पाॅवर सेक्टर में द्वितीय स्थान हासिल किया। यह एनटीपीसी कोरबा का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

इस उपलब्धि के पीछे कोरबा की 37 साल पुरानी 200 मेगावाट क्षमता वाली दो नम्बर इकाई का बहुत बड़ा योगदान रहा है। इस इकाई ने 100.06 प्रतिशत प्लांट लोड पर बिजली उत्पादन करते हुए नया कीर्तिमान रचा। सही समय पर इकाइयों का रखरखाव एवं उन्नत प्रचालन व अनुरक्षण के कारण ही यह उपलब्धि प्राप्त हो सकी। इस साल एनटीपीसी कोरबा के लिए निर्धारित 85.11 प्रतिशत एमओयू लक्ष्य से लगभग 8 प्रतिशत ज्यादा बिजली तैयारी हुई।

मुख्य महाप्रबंधक, बिस्वरूप बसु एवं महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) पी राम प्रसाद ने कहा कि कर्मचारियों के कर्तव्यनिष्ठा की बदौलत यह संभव हो सका है।

गौरतलब है एनटीपीसी समूह ने खत्म हुए वित वर्ष 2020-21 में अब तक का सर्वाधिक 314 बिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन दर्ज किया है, जो की पिछले वर्ष की तुलना में 8.2 फीसदी अधिक है। बिजली उत्पादन के साथ एनटीपीसी को डिस्काॅन से ऊर्जा बिलों के रूप में एक लाख करोड़ रुपए की वसूली मिली है। एनटीपीसी समूह की कुल स्थापित क्षमता वित्त वर्ष 2020-21 में 4160 मेगावाट वृद्धि के साथ 5.96 फीसदी बढ़कर 65,810 मेगावाट हुई।

  • Website Designing