सिडनी में चल रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए थे। पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम ने 197 रन की बढ़त बना ली है। मार्नस लाबुशाने 47 जबकि स्टीव स्मिथ 29 रन बनाकर मैदान में हैं।

दूसरी पारी में भारत की ओर से मोहम्मद सिराज़ और रविचन्द्रन अश्विन ने एक-एक विकेट लिए। इससे पहले मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 338 रन बनाए थे। आज तीसरे दिन भारत ने 2 विकेट पर 96 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और भारत की पहली पारी 244 रन पर सिमट गई। शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने अर्धशतकीय पारी खेली।

  • Website Designing