भिलाई स्टील प्लांट के टाउन सर्विसेज डिपार्टमेंट ने टाउनशिप क्षेत्र में दो प्रमुख तालाबों की सफाई का काम किया है। ये दोनों तालाबों की स्तिथि विभिन्न उत्सवों के दौरान मूर्तियों के विसर्जन और अन्य कई प्रकार के दुरुपयोग के कारण खराब हो रहे थे। इन दोनों तालाबों में से पहला मैत्री बाग के बगल में जवाहर उद्यान क्षेत्र में है जहाँ विशालकाय औद्योगिक चक्र स्मारक स्थित है। दूसरा तालाब जयंती स्टेडियम के पीछे एक ऐसे क्षेत्र में स्थित है जहाँ नागरिक अपनी सुबह या शाम की सैर करते हैं। तालाबों की खराब स्थिति के कारण तमाम तरह की फालतू वनस्पति और शैवाल उग आया था और काई के साथ तालाब का पानी ढक गया था जो नागरिकों की आंख में खटकता रहा हैं ।

दोनों तालाबों को साफ करने के लिए सयंत्र के नगर सेवा विभाग द्वारा दोनों तालाबों की सफाई के लिए एक अनुबंध किया गया है। पार्टी जिससे अनुबंध किया गया है, वो पूरे वर्ष दोनों तालाबों की सफाई करते रहेगी और भिलाई इस्पात संयंत्र को कुछ भुगतान भी करेगी, जिसके बदले में पार्टी मछली पालन के माध्यम से पैसा कमाएगी। दोनों तालाब अब साफ हैं और जैव विविधता को बनाए रखने का एक उदाहरण है। टीएसडी विभाग ने इन तालाबों के आसपास के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण भी किया है।

  • Website Designing