केन्‍द्र शासित प्रदेश जम्‍मू कश्‍मीर में 11 से 16 फरवरी तक राष्‍ट्रीय स्‍तर के शीतकालीन खेलों का आयोजन किया जायेगा। उपराज्‍यपाल के सलाहकार फारूख खान ने खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत आयोजित किये जाने वाले इस दूसरे शीतकालीन खेलों की तैयारियों की आज समीक्षा की।

इन खेलों का आयोजन गुलमर्ग में किया जायेगा। इसके साथ ही अन्‍तर्राष्‍ट्रीय हिमालय स्‍नो रेस भी आयोजित की जायेगी।

शीतकालीन खेलों में देशभर से करीब एक हजार खिलाड़ी हिस्‍सा लेंगे। जम्‍मू कश्‍मीर प्रशासन खेलों में भाग लेने वाले खिलाडि़यों और अधिकारियों की कोविड जांच के लिए जम्‍मू, श्रीनगर और तंगमर्ग में तीन नियंत्रण कक्ष स्‍थापित कर रहा है।

  • Website Designing