LIC
LIC

नई दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने बंद हो चुकी जीवन बीमा पॉलिसियों को फिर से शुरू करने का एक बड़ा अभियान शुरू किया है। इसके तहत लोग अपनी बंद हो चुकी एलआईसी पॉलिसी को 6 मार्च 2021 तक शुरू करा सकते हैं। ऐसा कराने वालों को एलआई लेट फीस में 30 फीसदी तक की छूट भी देगी। अक्सर लोगों की पॉलिसियां बंद हो जाती हैं। ऐसे में उनको नुकसान होता है। पहले जमा किया गया प्रीमियम बेकार चला जाता है। ऐसे में अगर उन पॉलिसियों को दोबारा शुरू कराने का मौका मिले तो इसका फायदा उठा चाहिए। एलआईसी ने अपने ग्राहकों के लिए इसी तरह का अभियान 10 अगस्त से नौ अक्टूबर, 2020 तक भी चलाया था।

इसे भी पढ़ें: बजट 2021: केंद्र सरकार निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को दे सकती है राहत, एनपीएस में ज्यादा छूट संभव

पूरे देश में चलाया जा रहा है यह अभियान

एलआईसी ने देश में स्थित अपने 1,526 सैटेलाइट कार्यालयों को बंद हो चुकी बीमा पॉलिसियों को को फिर चालू करने के लिए अधिकृत किया है। इस दौरान लोगों को विशेष चिकित्सा परीक्षण कराने की जरूरत भी नहीं होगी। एलआईसी ने कहा है कि इस विशेष अभियान के तहत पिछले 5 साल से बंद पड़ी पॉलिसियों को फिर से शुरू कराया जा सकता है। एलआईसी ने यह मौका 6 मार्च 2021 तक देने का फैसला किया है। हालांकि इस दौरान कुछ शर्तों के साथ उपभोक्ताओं को समयपूर्व बीच में बंद पॉलिसी को फिर चालू करने की अनुमति दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें: देश के सबसे बड़े बैंक ने होम लोन में दी राहत, दरों में इतनी मिलेगी छूट, प्रोसेसिंग फीस को किया माफ

30 फीसदी तक छूट भी मिलेगी

एलआईसी ने कहा है कि ज्यादातर पॉलिसियों को सिर्फ अच्छे स्वास्थ्य की घोषणा और कोविड-19 पर सवालों के कुछ जबाव के आधार पर फिर शुरू कराया जा सकता है। एलआईसी ने कहा है कि पॉलिसीधारकों को विलंब शुल्क पर 23 प्रतिशत तक की छूट भी इस दौरान दी जाएगी।

बंद पॉलिसियां शुरू कराने के जानें फायदे

आमतौर पर लोग सोचते हैं कि बंद पॉलिसी को दोबारा चलाने से अच्छा है कि नई पॉलिसी ले जी जाए। लेकिन ऐसा होता नहीं है। बीमा की प्रीमियम आपकी उम्र के हिसाब से तय होती है। ऐसे में अगर आप लगभग वैसा ही बीमा प्लान लेंगे तो आपको काफी ज्यादा प्रीमियम चुकाना होगा। वहीं अगर बंद पॉलिसी को दोबार शुरू कराया जाता है तो एक बार केवल कुछ लेट फीस देनी होगी, इसके बाद आप सामान्य प्रीमियम ही जमा करेंगे।

  • Website Designing