कोरबा (IP News). एसईसीएल तेजी से अपने कोयला उत्पादन लक्ष्य की ओर अग्रसर है। गणतंत्र दिवस पर एसईसीएल कोरबा क्षेत्र की सराईपाली ओपन कास्ट माइन में कोयला उत्पादन प्रारंभ किया गया है। सालाना 1.4 मिलियन टन की क्षमता वाली यह माइन एसईसीएल के वार्षिक कोयला उत्पादन लक्ष्य हासिल करने में सहायक सिद्ध होगी।

मंगलवार को एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एपी पण्डा द्वारा इस खदान मैं कोयला खनन का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में श्री पण्डा ने कहा की एसईसीएल देश की कोयला आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। इस बड़े प्रयास में कोरबा क्षेत्र की सराईपाली ओपन कास्ट माइन निश्चित ही अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देशहित में किए जाने वाले कोयला खनन के कार्य को और गति प्रदान करने का आव्हान किया।

इस कार्यक्रम में निदेशक (कार्मिक) डाॅ. आरएस झा, मुख्य सतर्कता अधिकारी बीपी शर्मा, निदेशक तकनीकी (संचालन) एमके प्रसाद, निदेशक (वित्त) एसएम चौधरी, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एसके पाल एवं कोरबा क्षेत्र के महाप्रबंधक एनके सिंह विशेष तौर पर उपस्थित थे।

  • Website Designing