कोरबा (आईपी न्यूज)। जिले का प्रदूषण आम इंसान ही नहीं बल्कि बड़े पदों पर बैठे लोगों को भी परेशान कर रहा है। कोरबा के प्रदूषण को लेकर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत भी चिंतित है। लाइफ लाइन एक्सप्रेस स्वास्थ्य शिविर के समापन समारोह के दौरान उन्होंने इसका जिक्र किया। डा. महंत ने कहा कि कोयला, राख और ध्ूाल ने हलाकान करके रख दिया है। प्रदूषण की वजह से लोग बिमार पड़ रहे हैं। जिंदगी के साल कम हो रहे हैं। इसको लेकर सर्तक रहने की अपील भी उन्होंने की। विधानसभा अध्यक्ष ने लाइफ लाइन एक्सप्रेस के दौरान सहयोग करने वाले प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक उपक्रम, अग्रवाल सभा, रोटरी व लायंस क्लब, स्काउट गाइड, एनएसएस, एनसीसी आदि संगठनों की दिल खोलकर तारीफ की। मुख्य अतिथि की आसंदी से उन्होंने कहा कि लाइफ लाइन एक्सप्रेस की शुरुआत गांधी जी के जन्मदिवस पर हुई थी। गांधी जी की सोच के अनुरूप प्रत्येक व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले, इसका प्रयास किया जा रहा है। लाइफ लाइन एक्सप्रेस के समापन समारोह में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, स्कूल शिक्षा व जिले के प्रभारी मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, विधायक द्वय पुरूषोत्तम कंवर, मोहितराम केरकेट्टा, महापौर रेणु अग्रवाल, प्रदेश की स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक, निगम सभापति, पूर्व विधायक बोधराम कंवर, कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल, पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र सिंह मीणा, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष द्वय राजकिशोर प्रसाद, उषा तिवारी आदि मौजूद थे।

  • Website Designing