कोरबा (आईपी न्यूज)। भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने उत्पादन, उत्पादकता, गुणवत्ता, अपशिष्ट प्रबंधन, जल संरक्षण, नवाचार, औद्योगिक स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पर्यावरण प्रबंधन, मानव संसाधन, ग्राहक संतुष्टि आदि अनेक मानदंडों पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वित्तीय वर्ष 2019-20 की तीसरी तिमाही में चेयरमैन बिजनेस अवार्ड-रनर अप जीता। वेदांता समूह की कंपनियों में बालको ऐसी कंपनी है जिसने लगातार चैथी बार यह उपलब्धि पाई है।
टेलीप्रेजेंस तकनीक के माध्यम से वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक अभिजीत पति और उनकी टीम को उत्कृष्ट प्रदर्शन की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने विश्वास जताया है कि बालको की टीम तथा वेदांता समूह की अन्य कंपनियां विश्वस्तरीय मानदंडों के अनुरूप निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उत्तरोत्तर ऊंचाई की ओर अग्रसर होंगे। टेलीप्रेजेंस के दौरान वेदांता समूह की कार्यकारी समिति तथा अनेक कंपनियों के उच्चाधिकारी मौजूद थे।
क्या है चेयरमैन बिजनेस अवार्ड
वेदांता समूह द्वारा अपनी कंपनियों को श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चेयरमैन बिजनेस अवार्ड की स्थापना की गई है। इसके अंतर्गत व्यवसाय के अनेक मानदंडों पर कंपनियों के प्रदर्शन को प्रति तिमाही परखा जाता है। प्रदर्शन के आधार पर कंपनियों को अंक दिए जाते हैं। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली कंपनियों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाते हैं। वर्तमान में पुरस्कारों का निर्णय करने वाली समिति में वेदांता समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी अरूण कुमार जीआर, एमएएस प्रमुख दिलीप गोलानी, जिंक इंटरनेशनल एवं कॉपर माइंस ऑफ तस्मानिया की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेशनी नायडू, टीएसपीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक विकास शर्मा और वेदांता समूह के मानव संसाधन प्रमुख सुरेश बोस शामिल हैं।
इन पुरस्कारों ने निभाई भूमिका
अगस्त एवं सितंबर, 2019 के दौरान बालको को मिले अनेक पुरस्कारों ने कंपनी को चेयरमैन बिजनेस अवार्ड जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन पुरस्कारों में एओएन बेस्ट एम्प्लॉयर अवार्ड, एनर्जी एंड एनवायरमेंट फाउंडेशन ग्लोबल एनवायरमेंट अवार्ड, प्रोक्योरमेंट टेक समिट एंड अवार्ड 2019, सीआईआई ईस्टर्न रीजन एचएसई अवार्ड, सीआईआई एनर्जी इफिशिएंसी अवार्ड, माइनिंग नजर 2019, सी.आई.आई. छत्तीसगढ़ एक्सीलेंस अवार्ड, इनडायरेक्ट आउटस्टैंडिंग प्रोक्योरमेट ऑफ द ईयर अवार्ड और 32 स्वर्ण पदक सीसीक्यूसी के अंतर्गत शामिल हैं।

  • Website Designing