केंद्र शासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर में पवित्र गुफा श्री अमरनाथ जी की इस साल वार्षिक तीर्थयात्रा 56 दिन तक चलेगी। यह यात्रा 28 जून से शुरू होगी और 22 अगस्‍त को इसका समापन होगा।श्री अमरनाथ तीर्थ बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया। पिछले साल कोविड-19 महामारी के कारण अमरनाथ यात्रा रद्द कर दी गई थी।

हालांकि, इस वर्ष भी कुछ राज्‍यों में कोविड संकमण के मामले बढने की खबरें हैं इसलिए यात्रा के दौरान कोविड-19 के मानकों का कडाई से पालन कराया जाएगा। तीर्थ बोर्ड ने कहा है कि प्रात: और संध्‍या की पूजा और आरती का ऑनलाइन प्रसारण होगा। इसके अलावा परम्‍परागत रीति-रिवाजों को भी ऑनलाइन दिखाया जाएगा।

लिद्दर घाटी में स्थित अमरनाथ गुफा जाने के लिए एक संकरे रास्‍ते से जाना पडता है। यह गुफा तीन हजार 888 मीटर की ऊंचाई पर है। यह पहलगाम से 40 किलोमीटर और बालताल से 14 किलोमीटर दूर है।

  • Website Designing