नई दिल्ली (आईपी न्यूज)। सरकारी चिकित्सालयों के मुकाबले निजी अस्पतालों में इलाज कराना सात गुना महंगा हो गया है। एनएसओ द्वारा जारी एक रिनोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार देश में सरकारी अस्पताल में इलाज कराने का औसतन खर्च सिर्फ 4,452 रुपए है, जबकि निजी अस्पतालों में इलाज कराने के लिए 31,845 रुपए खर्च करने होते हैं। एनएसआके की यह रिपोर्ट जुलाई-जून 2017-18 के सर्वे पर आधारित है। इस रिपोर्ट के हिसाब से शहर के सरकारी अस्पताल में इलाज कराने के लिए मरीजों को औसतन 4837 रुपए खर्च करने होते हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए 4290 रुपए खर्च करने होते हैं।
निजी अस्पतालों में इतना होता है खर्च
शहरी इलाकों में स्थित निजी अस्पतालों में यह खर्च 38,822 रुपए और ग्रामीण इलाकों में 27,347 रुपए है। ग्रामीण क्षेत्र में एक बार अस्पताल में भर्ती होने पर परिवार का औसत खर्च 16,676 रुपए रहता है जबकि शहरी क्षेत्रों में यह 26,475 रुपए है।

.

  • Website Designing