कोरबा, 24 जुलाई। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक 3 साल के बच्चे की जान छिपकली की वजह से चली गई। दरअसल बच्चे के मुंह में छिपकली चले गई थी।

बताया गया है कि घटना तब हुई, जब बच्चे की मां कुछ सामान लाने के लिए दुकान गई थी। बच्चे के मुंह में कब छिपकली चली गई, कुछ पता ही नहीं चला। मामला कोरबा जिले के बांकीमोगरा थाना क्षेत्र का है।

बांकीमोगरा नागिनभांठा मोहल्ले में राजकुमार पाण्डेय अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं। दो भाई- बहनों में सबसे छोटा जगदीश (3 वर्ष) सोमवार को घर के पास खेल रहा था, जबकि मां दुकान से कुछ सामान लाने के लिए गई थी। इस दौरान छिपकली बच्चे के मुंह में घुस गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

मां जब दुकान से वापस लौटी, तो उसने बच्चे के मुंह में मरी हुई छिपकली देखी, जिससे उसके होश उड़ गए। उसने शोर मचाकर आस-पास के लोगों को बुलाया। हालांकि तब तक बच्चे की जान जा चुकी थी।

घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही वजह का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल माना जा रहा है कि मुंह में जहर फैलने से बच्चे की मौत हुई है।

  • Website Designing