जामिया मिलिया इस्‍लामिया के छह शोधकर्ताओं को लेटरल इंट्री योजना के तहत प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री रिसर्च फैलोशिप से सम्‍मानित किया गया है। इनमें सिविल इंजीनियरिंग में फोजिया तब्‍बसुम और मोमिना शामिल हैं।

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में अज़रा मलिक, सैंटर फॉर नैनोसाइंस और नैनोटेक्‍नोलॉजी से फिरोज खान, सैन्‍टर फॉर इंटरडिसीप्‍लनरी रिसर्च के लिए आलिया तैयब और फिजियाथेरेपी और रिहेबिलेशन साइंस के लिए आशी सेफ को सम्‍मानित किया गया है।

जामिया मिलिया इस्‍लामिया की कुलपति प्रोफेसर नजमा अखतर ने सभी शोधार्थियों को बधाई दी है और आशा व्‍यक्‍त की है कि इससे अन्‍य छात्रों विशेष कर छात्राओं को विज्ञान और अनुसंधान में उत्‍कृष्‍ट योगदान देने की प्रेरणा मिलेगी।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing