नई दिल्ली, 9 October, 2023: एबीपी न्यूज़ सी वोटर (ABP News-CVoter) ने राजस्थान, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए ओपिनियन पोल किया है. इसमें यह जानने की कोशिश की गई है कि चुनाव को लेकर आखिर आम लोगों का क्या मूड है.

इसके मुताबिक, राजस्थान में कांग्रेस को झटका लग सकता है और बीजेपी सरकार बना सकती है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर होती दिख रही है. सर्वे के मुताबिक, मध्य प्रदेश में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी तो बनकर उभर सकती है, लेकिन उसकी बीजेपी के साथ उसकी कड़ी टक्कर है. तेलंगाना में भी कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है, मिजोरम में किसी भी एक पार्टी को बहुमत नहीं मिलता दिख रहा है. I

राजस्थान का ओपिनियन पोल

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर हुए ओपिनियन पोल में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है. राज्य की 200 विधानसभा सीटों में बीजेपी के खाते में 127 से 137 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है काग्रेस को 59 से 69 सीटें मिल सकती है. इसके अलावा अन्य को 2 से 6 सीटें मिल सकती है, इस समय राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है.

एबीपी सी वोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक, सत्ताधारी काग्रेस को 42 फीसदी वोट मिल सकते हैं, वहीं बीजेपी को 47 प्रतिशत मत मिलने का अनुमान जताया गया है अन्य के खाते में 11 परसेंट वोट जा सकते हैं राजस्थान में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 101 सीटों की जरूरत होती है.

राजस्थान का ओपिनियन पोल (वोट शेयर)

  • कांग्रेस : 42%
  • बीजेपी : 47%
  • अन्य  : 11%

राजस्थान का ओपिनियन पोल (सीट)

  • कांग्रेस : 59-69
  • बीजेपी : 127- 137
  • अन्य : 2- 6

मध्य प्रदेश में किसे कितनी सीटें मिलेगी?

ओपिनियन पोल में मध्य प्रदेश की कुल 230 सीटों में से कांग्रेस को 113 से 125 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं सत्ताधारी बीजेपी को झटका लगता दिखाई दे रहा है. बीजेपी को 104 116 सीटें मिलती दिख रही है. मायावती की बहुजन समाज पार्टी (BSP) को 0 से 2 सीटें जीत सकती है. इसके अलावा अन्य के खाते में 0 से 3 सीटें जा सकती है. राज्य में सरकार बनाने की लिए 116 सीटों की जरूरत होती है.

वोट प्रतिशत की बात करें तो मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी को 45-45 फीसदी वोट मिल सकते हैं. वहीं बीएसपी को 2 प्रतिशत मत मिल सकते हैं. इसके अलावा अन्य के खाते में 8 परसेंट वोट जा सकता है. इस समय राज्य में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार है.

मध्य प्रदेश का ओपिनियन पोल (वोट शेयर) कुल सीट 230

  • कांग्रेस : 45%
  • बीजेपी : 45%
  • बीएसपी : 2%
  • अन्य : 8%

मध्य प्रदेश का ओपिनियन पोल (सीट)

  • कांग्रेस : 113-125
  • बीजेपी : 104-116
  • बीएसपी :10-2
  • अन्य : 0-3

छत्तीसगढ़ में किसको मिलेगा बहुमत?

छतीसगढ़ में कांग्रेस बहुमत के जादुई आंकड़े को छूती दिख रही है. राज्य की 90 सीटों में से कांग्रेस को 45 से 51 मिल सकती है. वहीं बीजेपी को 39 से 45 सीटें मिलने ओपिनियन पोल में अनुमान जताया गया है. अन्य के खाते में 0 से 2 सीट जा सकती है.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 45 फीसदी मत मिल सकता है. वहीं बीजेपी को 44 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. इसके अलावा अन्य को 11 परसेंट मत मिल सकते हैं. इस वक्त राज्य में भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है.

छत्तीसगढ़ का ओपिनियन पोल (वोट शेयर)

  • कांग्रेस : 45%
  • बीजेपी : 44%
  • अन्य : 4.11%

छत्तीसगढ़ का ओपिनियन पोल (सीट)

  • कांग्रेस : 45-51
  • बीजेपी : 39-45
  • अन्य  :0-2

तेलंगाना में कड़ी टक्कर ?

ओपिनियन पोल में तेलंगाना की 119 सीटों में से कांग्रेस को 48 से 60 सीटें मिल सकती है, वहीं मुख्यमंत्री केसीआर की भारत राष्ट्र समिति (BRS) को झटका लगता दिख रहा है. बीआरएस के खाते में 43 से 55 सीटें जा सकती हैं. बीजेपी को 5 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इसके अलावा 11 अन्य के खाते में 5 से 11 सीटें जाती दिख रही है.

कांग्रेस को 39 फीसदी मत मिल सकता है, वहीं बीआरएस को 38 और बीजेपी को 16 प्रतिशत वोट मिल सकता है. वहीं अन्य के खाते में 7 परसेंट वोट जा सकता है. राज्य में बहुमत के लिए किसी पार्टी को 60 सीटों की जरूरत होती है.

तेलंगाना का ओपिनियन पोल, किसे कितने वोट?

  • कांग्रेस : 39%
  • बीजेपी : 16%
  • बीआरएस : 38%
  • अन्य : 7%

तेलंगाना का ओपिनियन पोल, किसे कितनी सीट ?

  • कांग्रेस : 48-60
  • बीजेपी : 5-11
  • बीआरएस : 43-55
  • अन्य : 5-11

मिजोरम में किसके हाथ लगेगी सत्ता?

मिजोरम में किसी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को 13 सीटें मिल सकती है. वहीं कांग्रेस के खाते में 10 से 14 सीटें जा सकती है, जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) को 9 से 13 सीटें जीत सकती है. इसके अलावा अन्य 1 से 3 सीटें जीत सकती है.

राज्य में एमएनएफ को 31 फीसदी मत सकते हैं. कांग्रेस को 28 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं जेडपीएम को 27 परसेंट वोट और अन्य को 14 प्रतिशत मत प्राप्त हो सकते हैं.

मिजोरम का ओपिनियन पोल (वोट शेयर)

  • MNF : 31%
  • कांग्रेस : 28%
  • ZPM : 27%
  • अन्य :14%

मिजोरम का ओपिनियन पोल (सीट)

  • MNF :13-17
  • कांग्रेस :10-14
  • ZPM :9-13
  • अन्य : 1-3
  • Website Designing