हैदराबाद, 06 मार्च। अमिताभ बच्चन हैदरबाद में शूटिंग के दौरान घायल हो गए। उन्होंने अपने ब्लॉग पर इस बात की जानकारी दी। अमिताभ बच्चन प्रभास की फिल्म प्रोजेक्ट K की शूटिंग कर रहे थे। एक एक्शन सीन के दौरान उनकी पसलियों में चोट आई है।

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में बताया कि एक एक्शन शॉट के दौरान यह घटना हुई। इसके बाद शूट रद्द कर दिया गया। हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में उपचार किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद अमिताभ बच्चन की घर वापसी हो गई।