धनबाद, 08 फरवरी। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड, कोयला भवन मुख्यालय में समीरन दत्ता, अध्यक्ष सह-प्रबंध-निदेशक, उदय अनंत कावले, निदेशक (तकनीकी)/ योजना एवं परियोजना तथा बीसीसीएल बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक श्रीमती शशि सिंह, सत्यव्रत पंडा एवं राम कुमार राय ने संयुक्त रूप से “फेस रिकग्नीशन आधारित बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली” का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कोयला भवन मुख्यालय के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के आरंभ में विभागाध्यक्ष (आईटी) तुषार सिंह ने सभी गणमान्य अतिथियों के पुष्पगुच्छ भेंट करके स्वागत किया और बायोमेट्रिक उपस्थिति सिस्टम के बारे में तकनीकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लगायी गयी सभी मशीनें अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से युक्त हैं जिनमें मशीन को छूने या एकदम पास जाने की भी आवश्यकता नहीं है। नई लगायीं गयीं मशीनों में लगभग एक मीटर की दूरी से ही आसानी से उपस्थिति दर्ज की जा सकती है।

उल्लेखनीय है कि बीसीसीएल में सीसीटीवी कैमरा युक्त बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम दो चरणों में लागू किया जाएगा। पहले चरण में, कोयला भवन मुख्यालय, बरोरा क्षेत्र, ब्लॉक-द्वितीय क्षेत्र, कुसुंडा क्षेत्र, बस्ताकोला क्षेत्र, पीबी क्षेत्र में कुल 128 बायोमेट्रिक मशीनें लगायी जा चुकीं हैं। इसी प्रकार दूसरे चरण में सिजुआ क्षेत्र, कतरास क्षेत्र, लोदना क्षेत्र, पूर्वी झरिया क्षेत्र, पश्चिमी झरिया क्षेत्र, सीवी क्षेत्र और वाशरी डिवीजन में 157 बायोमेट्रिक मशीनें लगायी जाएंगी।

मुख्यालय में उद्घाटन के साथ ही आज से मुख्यालय के अधीन सभी इकाइयों (कोयला भवन, केन्द्रीय अस्पताल, कोयला नगर अस्पताल, सिविल इंजीनियरिंग विभाग कोयला नगर, मानव संसाधन विभाग जगजीवन नगर, नगर प्रशासन कोयला नगर, नगर प्रशासन जगजीवन नगर, कोयला नगर अतिथि गृह, जगजीवन नगर अतिथि गृह, तथा कार्मिक नगर पावर सबस्टेशन आदि) में बयोमेट्रिक उपस्थित प्रणाली आरंभ हो गयी है। 9 फरवरी से सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अब अपनी उपस्थिति बायोमेट्रिक प्रणाली में दर्ज करानी होगी।

  • Website Designing