पेंशन के मुद्दों को लेकर BMS का आंदोलन, 20 को EPFO कार्यालयों के समक्ष धरना प्रदर्शन

बीएमएस द्वरा 20 जनवरी को देशभर में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ईपीएफओ कार्यालयों के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा और वित्त मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।

BMS
BMS

नई दिल्ली, 17 जनवरी। EPS95 पेंशनभोगियों से संबंधित मुद्दों को लेकर आरएसएस के श्रमिक संगठन भारतीय मजदूर संघ ने आंदोलन का ऐलान किया है।

इसे भी पढ़ें : कोयला मंत्री जोशी ने नवरत्न कंपनी की नई R&R POLICY का किया शुभारंभ, 75 लाख रुपए प्रति एकड़ मिलेगा मुआवजा

बीएमएस द्वरा 20 जनवरी को देशभर में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ईपीएफओ कार्यालयों के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा और वित्त मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।

बीएमएस ने कहा कि EPS95 पेंशन संगठित क्षेत्र का एक बड़ा मुद्दा है, जिसमें करीब 65 लाख पेंशनभोगी शामिल हैं। बीएमएस ने न्यूनतम पेंशन को मौजूदा 1000 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 5000 रुपये प्रति माह किए जाने की मांग उठाई है। पेंशनभोगियों को आयुष्मान भारत चिकित्सा योजना के तहत कवर किया जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें : इंटक ने असक्षम कोयला कामगारों के आश्रितों को नौकरी देने उठाई मांग, कहा- जेबीसीसीआई क्या कर रही

संघ ने कहा कि केन्द्र सरकार को एक सार्वभौमिक पेंशन योजना बनानी चाहिए ताकि पेंशन अंतिम आहरित वेतन का 50 प्रतिशत हो। बीएमएस ने मुद्दों को वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के समक्ष भी उठाया था।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing